logo

नहरें साफ हों, पानी टेल तक पहुंचे कलेक्टर मुरैना मध्यप्रदेश

नहरें साफ हों, पानी टेल तक पहुंचे - कलेक्टर

कलेक्टर ने नहरों की सफाई और पानी की आपूर्ति के सख्त निर्देश दिए

रबी फसल के लिए नहरों की मरम्मत और पानी की समय पर आपूर्ति हो

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

चम्बल नहर प्रणाली के अंतर्गत मुरैना जिले की नहरों की सफाई और पानी की आपूर्ति को लेकर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने जल संसाधन विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नहरों की सफाई एक सप्ताह के भीतर पूरी की जाए और पानी टेल तक पहुंचे, ताकि रबी फसलों के लिए समय पर पानी उपलब्ध हो सके। बैठक में मंत्री,सांसद एवं विधायकों के प्रतिनिधियों के अलावा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पीएस जाटव सहित समस्त एसडीईओ, सब इंजीनियर और जल संसाधन विभाग के मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को नहरों की रिपेयरिंग समय-सीमा के भीतर पूरी करने और जिन प्रस्तावों को अभी स्वीकृत नहीं किया गया है, उन्हें शीघ्र अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जल संसाधन विभाग के अनुसार नहरों में पानी दस नवम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक छोड़ा जाएगा और जिले की सभी नहरों में पलेवा के अलावा तीन पानी रबी फसल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। अम्बाह शाखा नहर में पानी दस नवम्बर से 29 नवम्बर, 20 दिसम्बर से 9 जनवरी 2026, 30 जनवरी से 14 फरवरी और 3 मार्च से 17 मार्च तक छोड़ा जाएगा। निचली मुख्य नहर में पानी 30 नवम्बर से 19 दिसम्बर, 10 जनवरी से 29 जनवरी, 15 फरवरी से 2 मार्च और 18 मार्च से 31 मार्च तक मिलेगा। मुरैना शाखा नहर में पानी 30 नवम्बर से 19 दिसम्बर, 10 जनवरी से 29 जनवरी, 15 फरवरी से 2 मार्च और 18 मार्च से 31 मार्च तक छोड़ा जाएगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि वर्ष 2024-25 में सिंचाई के लिए नहरों और लघु सिंचाई के माध्यम से 1,96,126 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की गई थी। वर्ष 2025-26 में लक्ष्य 1,96,226 हेक्टेयर रखा गया है, जिसमें मुरैना डिवीजन में 47,528, सबलगढ़ में 44,588, जौरा में 46,955, अम्बाह में 53,166 और गोहद में 3,989 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल हैं।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों की बातें गंभीरता से सुनते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में नहरों की मरम्मत और समय पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-
#JansamparkMP #Morena Jansampark Madhya Pradesh

81
1610 views