logo

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों के पंजीयन कार्य सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराएं

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों के पंजीयन कार्य का सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराएं

शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों के पंजीयन एवं सत्यापन कार्य 28 अक्टूबर तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए थे।
कलेक्टर द्वारा प्राप्त प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, 30 अक्टूबर तक बानमौर, मुरैना नगर और सबलगढ़ तहसील द्वारा पंजीयन सत्यापन कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जबकि अम्बाह तहसील में 99.84 प्रतिशत, कैलारस में 26.37 प्रतिशत, जौरा में 22.63 प्रतिशत, पोरसा में 77.52 प्रतिशत एवं मुरैना तहसील में 52.06 प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण किया गया है।
कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि शेष लंबित सत्यापन कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करें, ताकि किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय हेतु किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

153
1706 views