
कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से सहयोग करने की अपील की मुरैना मध्यप्रदेश
कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से सहयोग करने की अपील की
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है। मतदाता सूचियों को शुद्ध करने के लिए आयोग समय-समय पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कराता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ को सही-सही जानकारी प्रदान कर इस पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग करें।
विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वर्तमान मतदाता सूची के आधार पर प्रत्येक मतदाता का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाता है। इस दौरान पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाते हैं, जबकि स्थानांतरित, मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले और भारत की नागरिकता न रखने वाले अपात्र मतदाताओं के नाम हटा दिए जाते हैं।
मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए मृत मतदाताओं, स्थानांतरित मतदाताओं, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं तथा ऐसे मतदाताओं के नाम हटाना आवश्यक है जो भारत की नागरिकता नहीं रखते या अन्य किसी कारण से मतदाता बनने के लिए अयोग्य हैं। यह विशेष गहन पुनरीक्षण एक संवैधानिक प्रक्रिया के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया इस प्रकार होगी। वर्तमान मतदाता सूची के आधार पर प्रत्येक मतदाता की मूलभूत जानकारी के साथ एक गणना पत्रक दो प्रतियों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता या उसके परिवारजनों तक पहुँचाया जाएगा। मतदाता स्वयं या उसके परिवारजन इस गणना पत्रक की जानकारी भरेंगे और अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो को यथास्थान चस्पा करेंगे।
गणना पत्रक में 2003 की मतदाता सूची के अनुसार मतदाता अथवा उसके परिवारजन (माता-पिता, दादा-दादी या अन्य) की जानकारी भी भरी जाएगी, जिसे मतदाता स्वयं या बीएलओ के सहयोग से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci-gov.in/) से प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए गणना पत्रक पर मतदाता या उनके परिवारजन हस्ताक्षर करेंगे और मतदाता से रिश्ता लिखेंगे। बीएलओ गणना पत्रक की एक प्रति पर पावती देकर मतदाता या उसके परिवारजन को सौंपेंगे और दूसरी अपने पास रखेंगे। इस प्रक्रिया में मतदाता को किसी पहचान संबंधित या अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।