logo

खैरथल तिजारा मुंडावर तहसील के गांव पिपली में शराब के गोदाम में आग लगा दी गांव का कहना है कि शराब बंद कि जाये

खैरथल से खबर।

मुंडावर के पीपली गांव में बदमाशों ने धमकी के बाद शराब गोदाम को लगाई आग, लाखों का नुकसान – इलाके में दहशत!

खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के पीपली गांव में शनिवार देर शाम सनसनीखेज वारदात हुई, जब बदमाशों ने दिन में दी गई धमकी को सच कर दिखाया।

पेट्रोल डालकर शराब के गोदाम में आग लगा दी, जिससे पूरा गोदाम और माल जलकर राख हो गया।

सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

गोदाम मालिक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दिन में कुछ युवक फ्री शराब मांगने आए थे, मना करने पर उन्होंने “शाम को आग लगाने” की धमकी दी थी।

अब वही धमकी वारदात में बदल गई।

घटना के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप है, जबकि पुलिस ने गांव में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है

3
661 views