logo

विषय: कसारी ग्राम में आयोजित विवाह समारोह में माननीय अब्बास अली जैदी ‘रुसदी मियाँ’ एवं आनन्द सेन की गरिमामयी उपस्थिति

रूदौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कसारी गांव में, दिनांक 1 नवम्बर 2025 को एक भव्य विवाह समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर माननीय अब्बास अली जैदी ‘रुसदी मियाँ’, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री से भेंट का अवसर प्राप्त हुआ।
साथ ही माननीय आनन्द सेन, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह समारोह ग्राम प्रधान कसारी, श्री कल्लन प्रधान के यहाँ आयोजित किया गया था, जिनके सुपुत्र फ़ैज़ ख़ान एवं अरबाज़ ख़ान का विवाह संपन्न हुआ।
समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी एवं राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस शुभ अवसर पर हमारे भाई शादाब अहमद (ग्राम खजुरी) भी उपस्थित रहे।
पूरे समारोह का वातावरण हर्ष, सौहार्द और शुभकामनाओं से परिपूर्ण रहा।


---

📌 रिपोर्ट तैयारकर्ता:
मोहम्मद कासिफ
उपाध्यक्ष, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद, उत्तर प्रदेश
AIMA मीडिया रिपोर्टर

96
13266 views