logo

कुछ ही घंटो में डकैती का पर्दाफाश - तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारंगढ़ कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने डकैती के आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अप.क्र. 576/2025 धारा 310(2) बी.एन.एस. के तहत दर्ज प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण के प्रार्थी खिरोद साह पिता हरी साह, निवासी मुछमल्दा, तहसील अम्बाभाना, जिला बरगढ़ (उड़ीसा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 24 अक्टूबर 2025 को अपने मोटरसाइकिल से बरमकेला मोबाइल मरम्मत कराने आया था।
इसी दौरान बरमकेला निवासी पुरुषोत्तम श्रीवास ने उसे घुमने चलने का कहा। घुमते समय बंजारी मंदिर के पास पहले से बैठे उसके छह साथियों ने खिरोद साह की गाड़ी रोककर हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जेब में रखे ₹600 नकद, चांदी का ब्रेसलेट, चांदी की अंगूठी एवं वीओ कंपनी का मोबाइल लूट लिया और जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद आरोपियों ने फोन पे के माध्यम से ₹84,000 और प्रार्थी के पिता से ₹10,000 जबरन मंगवाकर कुल ₹1,05,100 की डकैती की तथा पीड़ित को जंगल में छोड़ दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने मुखबिर सूचना पर तीन आरोपियों को धरदबोचा —
1. पुरुषोत्तम श्रीवास पिता मनीष श्रीवास (उम्र 19 वर्ष), निवासी कोडापारा बरमकेला
2. पृथ्वी सिंह सिदार पिता रणजीत सिंह सिदार (उम्र 21 वर्ष), निवासी मल्दा ब, थाना सारंगढ़
3. त्रिदेव रात्रे पिता सोनसाय रात्रे (उम्र 20 वर्ष), निवासी गोडा चौकी कनकबीरा, थाना सारंगढ़
तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

टीम को मिली सफलता में योगदान
इस त्वरित और सफल कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, सहायक उपनिरीक्षक कलीराम कुर्रे, प्रधान आरक्षक केशव प्रसाद देवता, आरक्षक सत्येंद्र बंजारे, ओमचंद साहू, सुरेंद्र पटेल, भुनेश्वर चंद्र, भूपेंद्र चंद्र, योगेश कुर्रे एवं समस्त पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

38
1978 views