कुल्हाड़ी से वार से भाई उतारा मौत के घाट
चौहटन के सीमावर्ती क्षेत्र नवातला जेतमाल गांव की सरहद में बीती रात एक भाई ने दूसरे भाई की कर दी निर्मम हत्या घरेलू कलह और आपसी लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद कुल्हाड़ी से वार से उतारा मौत के घाटसूचना में मिलने पर बीजराड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को लिया कब्जे में तथा मौका मुआयना कर शुरू की पूछताछ पुलिस ने देर रात को को एफएसएल को मौके पर बुलाकर तथ्य एवं नमूने जुटाए तथा मौके से फरार हुए आरोपी भाई की तलाश की शुरू, पुलिस ने बताया कि नवातला गांव में किशनाराम जाट ने अपने भाई गुणेशाराम को उतारा मौत के घाट,