logo

अपने राजनीतिक विरोधियों से अपराधियों जैसा व्यवहार ना करे केंद्र व राज्य सरकार : कुलजीत सिंह रंधावा


लालडू ( मोहाली )।
 भारतीय लोकतंत्र की ‌सुन्दरता को धुमिल करने पर आमादा केंद्र की मोदी सरकार व पंजाब की कैप्टन सरकार को चेताते हुए पंजाब राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि कोरोना की भीषण महामारी के दौरान की जा रही तानाशाही से वे बाज आएं।

किसानी संघर्ष को लेकर भाजपा में चल रही उथल-पुथल और पंजाब में बरगाड़ी कांड को लेकर कैप्टन सरकार में बगावत ने उनकी करनी और कथनी को उजागर किया है।

शिक्षा, रोजगार, व्यापार और व्यवसाय अपने अंतिम सांसों पर हैं, लोग जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।  देश में महामारी कहर बरपा रही है, लेकिन सत्ता के नशे में गलतान हुई केंद्र व राज्य सरकार से प्रश्न करने वाले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पर्चा दर्ज किया जाता है।

पंजाब में नशा और खनन माफिया का राज जोरों पर हैं। सरकार कार्रवाई करने के बजाय अपराधियों को बचाने में लगी है। बार-बार लोक डाउन ने अर्थव्यवस्था को अर्श से फर्श पर ला दिया है तथा नरेंद्र मोदी और कैप्टन साहब की झूठी बयानबाजी ने दुनिया भर में देश के गौरव को चोट पहुंचाई है।

अतः दोनों सरकारों की तानाशाही से लोगों के मन से विश्वास उठ गया है।देश में लोकतंत्र ना होके जंगलराज चल रहा है। उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटिया राजनीति से तंग आ चुके लोग जल्द ही सत्ता को बदल कर नशे में चूर तानाशाही सरकारों से छुटकारा पा लेंगे।

63
14664 views