logo

पुलिस थाना तुंगा जिला जयपुर पूर्व की देशी हथकढ़ शराब बनाने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई

तूँगा(Bassi)।थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए 10 लीटर अवैध देसी हथकढ़ शराब जब्त की व मौके पर देसी हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां व सामग्री वास करीब 3000 लीटर नष्ट किया गया।


 निदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध शराब की अवैध बिक्री परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस हेतु  समस्त पुलिस आयुक्त उपायुक्त गणों की कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए गए थे ।


उक्त अभियान को सफल बनाने में श्री अभिजीत सिंह पुलिस आईपीएस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री राजश्री राज वर्मा, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेश सांखला आरपीएस के सुपर विजन में थानाधिकारी तुंगा श्री रमेश  मीना,(उ .नि)  के नेतृत्व में श्री राजेंद्र कुमार नेमाराम ,मोहनलाल में जीप सरकारी आरजे 14 यू
7368 व  चालक सतवीर सिंह के द्वारा टीम का गठन किया गया।

आज दिनांक 13 मई 2021 को छोलको की ढाणी तन हिम्मतपुरा पुलिस थाना तुंगा से आरोपी छोटू पुत्र रामजीलाल जाती मीणा उम्र 24 साल निवासी छोलको की ढाणी तन हिम्मतपुरा पुलिस थाना तुंगा जिला जयपुर पूर्व द्वारा मौके पर छोड़ी गई 10 लीटर देसी हथकढ़ शराब की भरी हुई वह प्लास्टिक जरकन को जप्त किया गया। आरोपी पुलिस जाब्ता को देखकर खेतों में लगी तारबंदी का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया, जिसको पुलिस टीम द्वारा नामजद कर आरोपी छोटू के विरुद्ध थानाहाजा पर धारा 16 /54 राज्य आबकारी अधिनियम 1950 व 4/5 महामारी अध्यादेश  2020व 51 आपदा  प्रबंधन अधिनियम 2005 बनाने की सामग्री वाह तकरीबन 3000 लीटर भी मिला जिसको टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया वह सामग्री फोटोग्राफी की गई।


66
14694 views
  
1 shares