logo

बाजार में त्योहारों पर दिखा कोरोना महामारी का असर, नाम मात्र को हुई खरीदारी


बिजनौर।  आज अक्षय तृतीया का पवन त्यौहार लोग मना रहे है ऐसे संकट के समय में हर कोई इस त्यौहार को मना रहा है ताकि आज से उसके जीवन में खुशिया आ जाये ज्यादातर लोग महामारी के चलते बाजार में खरीदारी करने कम ही लोग गए अधिकांश ने घर पर ही इस पूजा को विधि विधान से मानाने का संकल्प  लिया है। ग्रामीण पूनम देवी का कहना है संकट जो अभी चल रहे पूरे विश्व में वो संकट दूर हो देश और वातावरण में खुशिया वापस आये सबके कल्याण की भावना को रखते हुए इस पुनीत त्यौहार को मनाये।  पंडित विकास शर्मा का कहना है कि अक्षय तृतीया इस वर्ष आज 14 मई दिन शुक्रवार को है। इसे अखा तीज भी कहा जाता है। इस दिन वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। अक्षय तृतीया के दिन सोना और सोने के आभूषण खरीदना शुभ होता है। लेकिन आम नागरिक कोरोना महामारी के चलते आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है । सो वह भावनात्मक रूप से अपने को अपने इष्ट से जोड़े और उनको मनोभाव से ही समर्पण की भावना को समर्पित करे । पदार्थ के साथ अपनी भावना को जोड़े। सब कुछ शुभ ही शुभ होगा। 

68
14660 views