logo

वैक्सीनेशन का फर्जीवाड़ा


सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने मात्र से अपने आप लग जाती है कोरोना वैक्सीन 
आज मेरा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मेरा सुभाष नगर की UPHC पर सुबह 11am to 1pm का समय था लेकिन मैं अपने किसी जरूरी काम के कारण वैक्सीन लगवाने नहीं जा पाया। मैने सोचा कि मैं अगले दिन जा कर के वैक्सीन लगवा लूंगा लेकिन 4:43 पर मेरे पास मैसेज आया कि आप के वैक्सीन लग चुकी है I और सबसे बड़ी बात यह है कि वैक्सीन लगाने वाली कंपनी covishield ने सर्टिफिकेट जारी कर दिया। साथ में वैक्सीन लगाने वाली डॉ. का नाम भी बता दिया कि डॉ. लक्ष्मी गंगवार ने मेरे वैक्सीन लगाई है।
यह पूरा कारनामा सुभाष नगर बरेली की UPHC का है जिसमें बताया गया है की बैच न. 4121Z060 की डॉज सत्येंद्र पटेल के डॉ. लक्ष्मी गंगवार ने लगाई है।
वैक्सीन लगाने का पूरा काम सिर्फ कागजों में ही चल रहा है मोदी जी 
काम एसे करो जो धरातल पर दिखाई भी दे भारत के लोग कोरोना से मर रहे हैं और आप के समझदार डॉ. वैक्सीन को सिर्फ कागजों में लगा रहे हैं।

64
14675 views