logo

आज परशुराम जयन्ती

परशुराम जयंती हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है। इस साल परशुराम जयंती 14 मई 2021 को मनाई जाएगी।

हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रति वर्ष वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है। हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान परशुराम जगत के पालनहार विष्णुजी के अवतार हैं। वे भले ही ब्राह्मण कुल में जन्मे, लेकिन उनके कर्म क्षत्रियों के समान थे। भगवान परशुराम के जीवन हमें कई अच्छी चीजों की प्रेरणा मिलती है। 

🙏परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई🙏
🤲ईद-उल-फितर की मुबारकबाद। 🤲इस मौके पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों का आह्वान है कि वे कोरोना महामारी से निजात तथा संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।

यह मुबारक अवसर ऐसे समय आया है, जब पूरा मुल्क कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से गुजर रहा है। ऐसे में सभी अकीदतमंद घर पर रहकर ही इबादत करें और लॉकडाउन के नियमों की पूरी पालना करते हुए त्यौहार मनाएं। इस अवसर पर हम सभी सामाजिक सदभाव और भाईचारे की परम्परा को और मजबूत करते हुए एक-दूसरे के दुख-दर्द में काम आएं।

🙏जय किसान जय हिंद जय भारत 👳🇮🇳—–✍🏼
 

69
14653 views