logo

पांडूना शहर में व्यापारियों की बढ़ती लापरवाही, कोरोना नियम की उड़ाई धज्जियां

पांढुर्ना (छिंदवाड़ा)। शहर के कुछ दुकानदार एवं व्यापारी द्वारा लगातार बढ़ती लापरवाही बढ़ती जा रही है ।

इस कारण शहर में भीड़ बढ़ने के कारण कोरोनावायरस बढ़ने की आशंका बनी हुई है व्यापारियों द्वारा दुकान के शटर के सामने व दुकान के पिछले हिस्से के तरफ खड़े रहकर ग्राहक  करते हैं प्रशासन की नजर से बचते हुए  कोरोना नियमों का उल्लंघन कर  मार्केटप्लेस में भीड़ इकट्ठा करते हुए व्यापार कर रहे हैं । दुकान में काम करने वाले मजदूरों को न किसी प्रकार की वेतन दे रहे हैं वह अपने घर रहकर कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं और व्यापारी चंद पैसे कमाने के लिए कोरोना संक्रमण के नियमों का उल्लंघन कर मार्केटप्लेस में भीड़ बनाकर कोरोना संक्रमण फैलाने का कार्य कर रहे हैं । मानो जैसा कि इन व्यापारियों के घर में दो वक्त की रोटी वह खाना नहीं है । इस कारण कोरोना नियम का उल्लंघन करते हुए  दुकान के सामने खड़े रहकर व्यापार कर रहे हो इससे तो अच्छा वह मजदूर है जो आज अपने घर में बैठकर कोरोना नियमों का पालन कर रहा है जिससे इसी मार्केट के व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान में सालों से काम करवाते आ रहे हैं लेकिन आज इस कोरोना काल मजदूरों को किसी प्रकार का वेतन नहीं दिया जा रहा है   कि जिन मजदूरों के भरोसे यह व्यापारी आज तक धंधा करते हुए आए हैं आज वक्त के समय पर कोई व्यापारी कोई सहारा नहीं बनता है ना ही सरकार द्वारा इन दुकानों में काम करने वाले मजदूरों को किसी प्रकार की सहायता दी जाती है आज मजबूर है वह घर में रहकर और इंतजार है मार्केट खुलने का कि जिससे दो वक्त की रोटी का और जीवन जीने का सहारा मिलने का।

67
14649 views
  
1 shares