logo

ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने अशोकनगर में एक हफ़्ते तक बड़ाया कर्फ़्यू।

अशोकनगर। जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में आज ऑनलाइन मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता जिला कोविड-19 प्रभारी पीएचईडी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने की।

मीटिंग में मुख्य रूप से गुना शिवपुरी सांसद  के पी यादव, अशोक नगर विधायक जजपाल जज्जी, ज़िला कलेक्टर अभय वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया शामिल रहे।

इसके अलावा जिले के अलग-अलग स्थानों से लगभग 100 से ज्यादा सदस्य सम्मिलित हुए। जिनमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मनोरिया भी शामिल हुये।

मीटिंग में प्रभारी मंत्री ने जिले मैं कोरोना केसों की समीक्षा की जिसमें अधिकारियों द्वारा जिले में अब तक 21 लोगों की कोरोना से मौत होना बताया गया एवं ज़िले की पॉजिटिविटी रेट लगभग 5 परसेंट बताइ गई।

इससे पूर्व जिले के रहवासियों को ऐसी आशा थी कि 17 तारीख से कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी बहुत ढील मिल सकती है लेकिन अब क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने जिले में कोरोना कर्फ्यू 17 मई से एक हफ़्ते के लिए बड़ा दिया गया है। अब यह कर्फ़्यू 24 मई की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।

इस पर जिला कोविड प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि सरकार से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार जिले की सम्पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी बनती है और इसे हम पूरी दृढ़ता से निभाएंगे। फिलहाल इसे 24 मई तक बढ़ाया गया है लेकिन जब तक जिले की पॉजिटिविटी रेट 0% नहीं हो जाती है तब तक कोई ढिलाई नहीँ दी जायेगी और जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि कोरोनावायरस के दौर में पूरी एहतियात बरतें और लॉकडाउन के दौरान नियमों का किसी तरह से भी उल्लंघन ना करें।

उन्होंने जिले की जनता को आश्वस्त किया कि अगर जिले की पॉजिटिविटी रिपोर्ट 0% हो जाती है तो आसपास के जिलों की सीमाएँ सील कर संपूर्ण सुविधाएं फिर से बहाल कर दी जाएंगी।,

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शर्तें पहले जैसी ही रहें लेकिन पॉजिटिविटी रेट कम करने के लिए सख़्ती को बढ़ाई जाये और नियम तोड़ने एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एफ आई आर जैसी कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए ब्लॉक समितियों को भी निर्देश दिये।
वही सांसद के पी यादव ने सीमित साधनों के साथ जिले में पॉजिटिविटी रेट नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। साथ ही डॉक्टर के पी यादव ने लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की अपील भी की।

वही अशोकनगर विधायक जजपाल जज्जी ने समिति को बताया कि जनता द्वारा कई सारी शिकायत मिल रही थी कि जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने से उन्हें बाहर सीटी स्कैन कराना पड़ता है जिसकी मनमानी रकम निजी सीटी स्कैन वाले वसूलते हैं जो अब जिला चिकित्सालय को बहुत जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।

68
14676 views