
भारत पेंशनर्स समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमिय रमण व मुन्नी लाल गुप्ता सहायक महासचिव चुने गये।
गोरखपुर। देश के सबसे अग्रणी राष्ट्रीय पेंशनर्स फेडरेशन "भारत पेंशनर्स समाज, नई दिल्ली" जो देश के सभी विभागों के 20 लाख से अधिक पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व विभिन्न मंत्रालय/आयोग जैसे कार्मिक,जन परिवाद एवं पेंशन मंत्रालय, सामाजिक न्याय मंत्रालय नीति आयोग आदि में करता है,उसके प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के केन्द्रीय संगठन,गोरखपुर के दो पदाधिकारियों को चुना गया है। श्री अमिय रमण जो "भारत पेंशनर्स समाज" के अबतक संयुक्त महासचिव का काम देख रहे थे, उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष,भारत पेंशनर्स समाज पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है तथा श्री मुन्नीलाल गुप्ता जो अब तक "भारत पेंशनर्स समाज" के प्रबंध समिति के सदस्य थे, उन्हें सहायक महासचिव,भारत पेंशनर्स समाज पद की जिम्मेदारी दी गयी है।पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सूचना एवं प्रसारण मंत्री भानु प्रकाश नारायण ने बताया कि पूर्वांचल स्थित गोरखपुर से राष्ट्रीय स्तर पर भारत पेंशनर्स समाज की जिम्मेवारी संभालने के लिए पांच में से दो लोगों का चुना जाना गर्व की बात है।इस पर सभी सेवानिवृत्त तथा उनके परिवार के लोगों में खुशी की लहर है तथा देश के हर भाग से पेंशनर संगठनो से बधाई संदेश आ रहा है।उल्लेखनीय है कि अभी आठवें वेतन आयोग का मुद्दा सामने है तथा आयोग के समक्ष "भारत पेंशनर्स समाज,नई दिल्ली की गवाही होनी है।बधाई देने वालो में ब्रह्मानंद सिंह, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, राधे श्याम सिंह,ए के कोहली, सुभाष चंद्र चौधरी,अजीत श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, दिनेश सरन,चन्द्र प्रकाश राय, नजमुद्दीन, जी सी मिश्रा, पी एस पाण्डेय,ए के विश्वकर्मा,एम एम तिवारी,ओम प्रकाश सिन्हा, बसंत, रवींद्र मोहन त्रिपाठी,राम निवास,उमेश सिंह,बी बी मल्ल,कृति भूषण प्रसाद,अवधेश चौधरी, डा. एस. आर. दास आदि रहे।