logo

भाट कॉलोनी में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, जर्जर कक्षा कक्ष सहित अन्य के निस्तारण के लिए प्रस्ताव :-


मोहनगढ - कस्बे में िस्थत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाट कॉलोनी में सोमवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर व जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जैसलमेर द्वारा जारी परिपत्र में विद्यालय भवन का जर्जर एक कक्षा कक्ष मय बरामदा, एक पानी का टांका, बालक बालिका शौचालय को जमींदोज करने की अनुपालना में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष भींया राम भाट ने की। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजना, एसएमसी पदाधिकारी, सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय भवन का जर्जर एक कक्षा कक्ष मय बरामदा, पानी का टांका, बालक बालिका शौचालय के निस्तारण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी ने इस कार्य के लिए सहमति प्रदान की। निस्तारण के बाद उक्त सामग्री की निलामी करने का निर्णय का भी लिया गया। इस दौरान उपिस्थत एसएमसी सदस्यों व अभिभावकों का संस्था प्रधान अंजना ने आभार व्यक्त किया।


30
205 views