logo

करोना वैक्सीन को लेकर डेराबस्सी अस्पताल में लगी लंबी कतारें, ज्यादातर लोग बिना वैक्सीन के मायूस होकर लौट रहे वापिस


डेराबस्सी ( मोहाली )।
कोरोना के बढते आंकडे जहां चिंता का विषय है वहीं इस बीमारी से बचाव के लिए बनी वैक्सीन की शॉर्टेज भी लोगों के लिए परेशानी बन गई है।

डेराबस्सी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है और ज्यादातर लोगों को बिना वैक्सीन के ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। 


डेराबस्सी ब्लॉक के तहत वैक्सीनेशन का काम सिविल अस्पताल डेराबस्सी के जिम्मे है। यहां पहली डोज की शुरुआत 21 जनवरी को शुरु हुई थी और अप्रैल महीने तक वैक्सीन की शॉर्टेज कभी देखने को नहीं मिली। एक तरफ फ्रंट लाइन समेत तय आयु वर्ग में सौ फीसदी वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट एजेंसियों के तहत सेहत विभाग समेत प्रशासन ने मुहिम कई गुना तेज कर दी है, दूसरी ओर, वैक्सीन की शॉटेज से इस मुहिम को तगड़ा सेटबैक लगा है।

रोजाना सैंकड़ों की तादाद में लोग सिविल अस्प्ताल के वैक्सीनेशन केंद्र के अलावा कम्युनिटी सेंटर पहुंच रहे हैं परंतु हर रोज घंटों इंतजार के बाद लोगों की बड़ी तादाद को बिना वैक्सीन के लौटना पड़ रहा है। 
एसएमओ डॉ संगीता जैन ने बताया कि वैक्सीन उन्हें जिला हेडक्वार्टर से जारी की जाती है। जितनी जारी की जाती है, उतनी लगा दी जाती है। अब तक 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को 820 लोगों को वैक्सीन लगी। वीरवार को 779 और और बुधवार को 1415 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।  इनमें अस्पताल में डेराबस्सी सिविल अस्पताल में 6 घंटे दौरान अधिकतम 130 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकती है। इतने लोगों की रजिस्ट्रेशन ही की जा रही है परंतु आज 169 लोगों को लगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर रोज वैक्सीन लगती है जबकि कम्युनिटी हाल, डेराबस्सी में सोमवार से शुक्रवार तक वैक्सीन लगती है। उन्होंने बताया कि आज शाम 150 वैक्सीन डिलीवरी हुई हैं जो शनिवार को केवल अस्पताल में ही लगेंगी। उधर, लालडू सिविल अस्प्ताल में भी रोजाना वैक्सीनेशन जारी है। एसएमओ डॉ नवीन कौशिक के अनुसार शनिवार को 150 लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है।

66
14676 views