logo

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज


जीरकपुर ( मोहाली ) । पुलिस ने लॉकडाउन में दुकानदारों की अगुवाई कर रहे विजय दत्ता के खिलाफ सरकारी आदेशों के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

जीरकपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि विजय दत्ता के खिलाफ बिना मास्क पहने बाजार में 10 से अधिक लोगों को इकट्ठा करने और सरकार के लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर दुकानदारों को दुकानें खुली रखने के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

दत्ता विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में रिकॉर्डिंग भेजकर सरकार को धमकी दे रहे थे कि लॉकडाउन करके सरकार हमारा जीवन खतरें में डाल रही है। एसएचओ ने कहा कि ऐसा करके विजय दत्ता ने इस महामारी के समय में लोगों के जीवन को खतरे में डाला है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 511, 505, 506 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरे मामले में पाबंदी के बावजूद सुरेंद्र कुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी मकान नंबर 10 बादल कॉलोनी के खिलाफ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के आरोप में और वीआईपी रोड पर करियाने की दुकान खोलने के आरोप में दुकानदार राम प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इसी तरह अनिल कुमार पुत्र बीर सिंह निवासी शिवा एनक्लेव पभात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह बेवजह बिना मास्क पहने घूम रहे थे। एसएचओ ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

63
14654 views
  
5 shares