logo

होशंगाबाद जिले में 2940 ने लगवाएं कोविड के टीके

होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं।बुधवार को 2940  नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि 05 मई को जिले की 20 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।

कोविड19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण कन्या उच्चतर विद्यालय होशंगाबाद में प्रारंभ हुआ, जिसमे 18 वर्ष व अधिक आयु के 92 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।

45 वर्ष व अधिक आयु के 2767 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 776, सिवनीमालवा में 218, इटारसी में 666, केसला में 182, बाबई में 234, सोहागपुर में 258, पिपरिया में 312, डोलरिया में 34 और बनखेड़ी में 87 को लगे। इसी तरह से 81 फ्रंटलाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया गया, जिनमे होशंगाबाद में 13, इटारसी में 10, सुखतवा में 03 ,बाबई में 08 ,सोहागपुर में 16, सिवनीमालवा में 02, बनखेड़ी में 01 ओर पिपरिया में 26 को टीका लगाया गया।

67
14647 views