logo

स्व.आशा बहुद्देशीय संस्था चुरणी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

चुरणी (ता. चिखलदरा, जि. अमरावती) – स्व. आशा बहुद्देशीय संस्था चुरणी एवं डॉ राजेंद्र गोडे कॉलेज व हॉस्पिटल के सहयोग से ग्राम चुरणी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जायेगा
इस शिविर में ग्रामीणों की ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, नेत्र, त्वचा और दांतों की जांच की गई। डॉ राजेंद्र गोडे कॉलेज व हॉस्पिटल उनकी टीम द्वारा सभी नागरिकों की जांच की जायेगी
संस्था के अध्यक्ष हितेंद्र झाडखंडे के मार्गदर्शन में यह शिविर का आयोजन किया जायेगा । इस आयोजन के लिए आप सभी का सहकार्य जरुरी है आप से जितना हो सके उतना करें.....।
यह अपील संस्था के और से की जा रही है

45
758 views