logo

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के आश्वासन पर ड्यूटी पर लौटे नाराज संविदा कर्मचारी

जिला कलेक्टर के निर्देश पर विभाग ने तीन माह का बढ़ाया अनुबंध
सवाई माधोपुर। सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तहत विभिन्न पदो (ट्रोलीमेन, हेल्पर, कम्प्यूटर ओपरेटर, बागवान, पिलबंर, इलेक्ट्रीशियन, वाहन चालक, सुरक्षाकर्मी ) पर लगे समस्त कर्मचारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को विगत दिवस 3 और 4 मई को सामूहिक अवकाश रखने के लिए ज्ञापन सौंपा था।
जिसकी एवज में आज संविदा कर्मचारी काली पट्टी बांधकर एकसाथ एक जगह पर एकत्रित हुए और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से वार्तालाप की की उन्हें नियमित वित्तीय वर्ष 2021- 22 में भी राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के लिए अनुबंधित किया जाए और जो निकाली गई निविदा ठेका पद्धति को निरस्त किया जाए क्योंकि उसके माध्यम से कर्मचारियों का शोषण किया जाता है समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता  और नये कार्मिकों को लगाने के लिए प्रति व्यक्ति से 20 से 25 हजार रू की मांग की जाती हैं।   कोरोना काल में किसी भी संविदा कर्मचारी के साथ किसी प्रकार की जन हानि हो जाती है तो उसे सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाए जबकि सभी संविदा कर्मचारी पिछले 6 वर्षों से भी अधिक समय से जिला अस्पताल में ड्यूटी समय से भी अधिक समय तक एवं मार्च 2020 से चली आ रही कोविड-19 महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं अगर इनको हटा दिया जाएगा तो इनके परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल हो जाएगा इनके परिवार भी इनके ऊपर निर्भर है ।
तो प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने  एक घंटे का समय लिया और कहा कि आप अभी ड्यूटी पर जाइए मैं जिला कलेक्टर महोदय से इस संबंध में वार्तालाप करता हूँ और कोई भी पांच जने आकर मुझसे मिले मे जो निर्णय होगा बता दूगां | इसके बाद सूचना मिली की उक्त सविंदा कर्मचारीयों का अनुबंध अगस्त माह तक बढाया गया लेकिन फिर इसके बाद क्या होगा| अगर उक्त सविंदा कर्मचारीयों के पक्ष में फैसला नही आया तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा और कडे कदम उठाये जायेगें।
एक तरफ तो सरकार कह रही है कि ठेका पद्धति को खत्म करो और एक तरफ संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की कार्रवाई का भी आश्वासन दिया जा रहा है फिर भी इस कोरोना महामारी में निविदाएं निकाली जा रही है और जो अपनी जान जोखिम में डालकर 6 से 12 घंटे तक कार्य कर रहे हैं फिर भी उन संविदा कर्मियों को हटाया जा रहा है।  
इस अवसर पर विमल दीक्षित,  जसविंदर सिंह, योगेश आर्य, सुनील राठौड़, दीपक वर्मा, सत्येंद्र नामा, राजेश सैनी, राजेश कोहली, प्रदीप चौहान, चंद्रप्रकाश गौतम, दशरथ मीणा, अंकित गौतम, पंकज जैन, जितेंद्र बैरवा, मस्तराम सैनी, निकिता जैन, शीला, रामलाल महावर, महावीर यादव, अशोक संगत, मोहित नामा, ओमप्रकाश मीणा, रमेश रेगर, मुरली प्रसाद सैनी, कमलेश, रणजीत सहित कई सविंदा कर्मचारी मौजूद थें।

67
14669 views