logo

कोविड-19 को लेकर आमजन को जागरूक करने में जुटी नगर परिषद सवाई माधोपुर की टीम

सवाई माधोपुर। कोविड महामारी संक्रमण का प्रभाव राज्य में तीव्र गति से बढता जा रहा है। सरकार द्वारा आमजन की सुरक्षा हेतु भरपुर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार की गाइडलाईन अनुसार जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के द्वारा रेड अलर्ट अनुशासन पखवाडा अभियान के तहत संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।

नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अभियान के तहत अलग-अलग गतिविधियों के प्रभारी नियुक्त करते हुए सफाई कर्मचारी एवं नगर परिषद कर्मचारियों की टीम बनाकर अभियान संचालित किया जा रहा है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर लाउड स्पीकर स्थापित कर जिला कलेक्टर का संदेश तथा कोरोना संबंधित समझाइश एवं गाइडलाईन की जानकारी का प्रचार-प्रसार नियमित रूप से किया जा रहा है। 

नगर परिषद टीम के द्वारा सोमवार को गाईडलाईन की पालना नही करने वाले 9 व्यक्तियों पर 1200 रूपये का जुर्माना किया गया तथा शहर में बिना किसी काम घूमने वाले व्यक्तियों को समझाईश के माध्यम से कोविड 19 महामारी के प्रकोप की जानकारी दी गई है साथ ही मास्क विहिन व्यक्तियों को टीम के द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किये गये। इन सबके अतिरिक्त मुख्यमत्री महोदय के अपील वालेे पोस्टर का वितरण एवं चस्पा करने का कार्य किया गया। 

नगर परिषद कार्यालय में आमजन हेतु 24 घण्टे 07462-222550 नंबर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा कोविड महामारी के तहत होने वाली मृत्यु पर मृत व्यक्ति का ससम्मान अंतिम संस्कार भी करवाया जा रहा है। साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर एवं कार्यालयों में सेनिटाईजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

टीम ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी के प्रकोप से अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करे तथा नियमित रूप से मास्क पहने, बिना इमरजेंसी के घर से बाहर न निकले, दो गज दूरी का पालन करे, साबुन एवं सेनिटाईजनेशन का प्रयोग तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन तथा दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

63
16432 views