logo

कोरोना काल में किसानों को सरेआम लूट रहा है ईशरपुर सोसायटी का खरीदी केंद्र कुर्सीढाना

कोरोना काल  के समय में  भी  ईशरपुर सोसाइटी में हो रही किसानों की गेहूं तुलाई में हेरा फेरी
 बनखेड़ी-होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ईशरपुर सोसाइटी में के तुलाई केंद्र कुर्सीढाना में इस समय किसानों के साथ की जा रही है हेराफेरी, गेहूं की तुलाई के लिए 50 किलो का लेबल लगा हुआ है और जब उसे तोला गया तो उसमें 54 किलो तक की भर्ती निकलती है मतलब साफ है किसानों के साथ 50 किलो की कट्टी में 3 से 4 किलो गेहूं हेरा फेरी की जा रही है इस बात की शिकायत जब बनखेड़ी तहसील के तहसीलदार राजीव कहार को पता चला तो  वह केसला सोसाइटी  पहुंचे  एवं किसानों को दोवारा तुलाई का  आश्वासन दीया एवं पंचनामा बनाकर सोसाइटी प्रबंधक पर कार्रवाई की बात कही वहीं दूसरी ओर कुछ किसानों का कहना है की हमारी  गेहूं जो पूर्व में ओर भी तुलाई गई है उसका क्या होगा, किसानों में आक्रोश है  वह तुलाई के लिए साफ तोर पर मना करते दिखाई दिए वही तहसील प्रभारी राजीव कहार का कहना है मौके पर जाकर किसानों के सामने मैंने जांच किया है 25 से 30 बोरी जो मैंने अपने सामने तुलवाई हैं उसमें मुझे जरूर हेरा फेरी मिली है उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेज रहा हूं  वही किसानों का  यह भी कहना है कि
समिति प्रबंधक द्वारा किसानों के उठने बैठने के लिए कोई सुविधा  मुहैया नहीं कराई गई हैं।सोशायटी प्रबंधक सुरेश पटेल का कहना है किसी ने कांटे के साथ छेड़छाड़ की है और अब कुछ नहीं होगा तुम्हें जहां जाना है चले जाओ कलेक्टर के पास एसडीएम के पास कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए किसी प्रकार की सुविधा किसानों को मोहिया नहीं हुई है कुर्सीढाना  सोसायटी जोकि ईशरपुर के अंतर्गत आती है इसमें किसानों के साथ सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ छल किया जा रहा है ऐसी सोसाइटी पर कार्रवाई होना चाहिए व किसानों को उनकी फसल की सही तुलाई होना चाहिए जिसमें सुरेश पटेल समिति प्रबंधक  कोसकरपा ने  किसान महेश कुशवाहा निवासी केसला की गेहूं 300 कटी तुलवाई हैं देवी सिंह पटेल कुरसीढाना ढाई सौ से 300 कट्टे तुलवाई हैं चैन सिंह रघुवंशी  सीराबाड़ा 700 कुंटल अलग-अलग परमिट पर तुलवाई है रमेश पटेल कुर्सी ढाना ढाई सौ से 300 कुंटल गेहूं तुलवाई गई है।

73
14662 views
  
22 shares