logo

ऑक्सीजन के अभाव में महिला की तड़प कर मौत

 
देवरिया।  उत्तर प्रदेश सरकार के दावो और जमीनी हकीकत में बहुत ही अंतर नजर आ रहा है ।दूसरे शब्दों में कहे तो उत्तर प्रदेश सरकार  के सारे दावे फेल नजर आ रहे है और जनता रोड पर तड़प तड़प के दम तोड़ रही है ।

आज सुबह का वाक्या देवरिया जिले का है जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी के जिले से लगा हुआ जिला है एक महिला को सास लेने में तकलीफ होती है और उसके परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाते है जहाँ उसको एडमिट नही किया जाता है । फिर उस महिला को उसके परिजन एक प्राइवेट  हॉस्पिटल में ले कर पहुचे जहाँ हॉस्पिटल प्रशासन ने ऑक्सीजन न होना अपनी मजबूरी बताई और महिला ने हॉस्पिटल के गेट पर ही तड़प के दम घुटने से मौत हो गई।
इसके बाद गुस्साए परिजनों ने उसकी लाश को रोड पर रखकर रोड़ जाम कर दिया जिसके बाद प्रशासन के समझाने पर जाम खत्म हुआ ।

63
14701 views