logo

कोरोना महामारी के प्रति लोगों को किया जागरूक

बहोरीबंद /कुआँ (कटनी) ।  बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुजावल आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 02 की आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुलोचना हल्दकार द्वारा गांव में जाकर घर घर लोगों को जानकारी दी। छोटे बच्चों एवं महिलाएँ पुरुषों को जागरूक कराया गया है.।

इसमें बताया गया है कि अपने घरों से बाहर नहीं निकलें और आपने आसपास दो गज की दूरी बनाकर रखें..  अपने पूरे परिवार का ध्यान रखें अगर परिवार में किसी भी व्यक्ति को सर्दी-खासी ज़ुकाम या बुखार जैसे अन्य समस्या है...   तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सलाह अवश्य लें..  थोड़ी सी लापरवाही आपकों भारी पड़ सकतीं हैं बुखार रहने पर पैरासिटामोल टैबलेट अवश्य लें...  और घर से बाहर जाने पर मास्क 😷का प्रयोग करें और कहीं बाहर आने जाने पर हाथ मुंह साबुन से अच्छी तरह धोएं...  रोज तुलसी की पत्ती का सेवन करें..   *दो गज दूरी पर मास्क है जरूरी*  *मास्क जरूर पहनें *जरुरी हो तो ही घर से बाहर   निकलें *आकर गरम पानी से स्नान करें! *बच्चे और बुजुर्गों का बिशेष ध्यान रखें! *इस समय का अफ्रीकन स्ट्रैन पूरे परिवार को एक साथ चपेट में लेता हैं! *परिवार की खातिर सचेत रहें और सुरक्षित रहें!  *घर में रहें सुरक्षित रहें*

155
22354 views
  
61 shares