logo

झारखंड में लॉकडाउन राज्य सरकार का सही फैसला - भरत सिंह

जमशेदपुर (झारखंड) । कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी श्री भरत सिंह ने राज्य सरकार से राशन कार्ड धारकों के लिए थंब इंप्रेशन को हटाकर ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने की मांग की।

श्री सिंह ने कहा कि थंब इंप्रेशन मशीन यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो वह अन्य कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह राज्य के सभी राशन कार्ड दुकानदारों को पहले की भांति ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने का आदेश पारित करें। साथ ही श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने उचित कदम उठाया है।

यह फैसला झारखंड की जनता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सभी को इसका सम्मान करने की आवश्यकता है तथा श्री सिंह ने आम जनता से भी अपील किया है कि वह बिना वजह घर से बाहर ना निकले, मास्क का उपयोग करें, दूसरों से उचित दूरी बनाए रखें तथा अपने हाथों को बार - बार अच्छे से धोएं।

126
14656 views
  
82 shares