logo

कोविड19के मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का अनूठा प्रयास

नर्मदापुरम(होशंगाबाद)। जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने तथा जिला मुख्यालय सहित मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं।

इसी कड़ी में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के मार्गदर्शन में जिले के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अनूठा  प्रयास किया गया है, जिससे अब जिले को लगभग 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हो सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य कर जिले की मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड इटारसी के साथ समन्वय स्थापित कर छोटे एवं बड़े आकार के लगभग 1000 खाली गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई। जिससे अब इन खाली  सिलेंडरों को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं नॉर्थन कोल्ड फील्ड लिमिटेड सिंगरौली भेजकर ऑक्सीजन रिफिलिंग करवाई जाकर, जिले को उपलब्ध करवाएं जाएंगे, जो  निश्चित ही कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में काफी मददगार साबित होंगे।

126
14651 views