logo

लॉकडाउन में कोटा धोबी समाज के मददगार बने जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़

कोटा (राजस्थान)। 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन घोषणा कर गहलोत सरकार ने लोगों के सामने असमंजस की स्थिति तो व्यापारियों के सामने फिर से आर्थिक संकट का दौर खड़ा कर दिया है। ऐसे में कोटा के धोबी समाज द्वारा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को ज्ञापन देकर लॉकडाउन के दौरान समाज बंधुओं की दुकानें खोले जाने की परमिशन हेतू आग्रह किया गया। जिसपर जिला कलेक्टर ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करवाते हुए समस्या समाधान के आदेश दिए।

वशिष्ठ बसेठा धोबी समाज विकास समिति के संभागीय अध्यक्ष श्याम दौहडिया ने बताया कि नए व पुराने कोटा में मिलाकर 400 से अधिक प्रेस कि वह ड्राईक्लीनर्स की दुकानें हैं जिनका रोजमर्रा की आमदनी पर परिवार का भरण पोषण टिका हुआ है। ऐसे में परेशान चिंतित समाज बंधुओं की मांग लेकर जिला प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर के पास पहुंचा जहां उन्हें उचित समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू अखरिया, मदनलाल बंजारिया, लालचंद नैनवाया मौजूद रहे।

126
14659 views
  
183 shares