logo

जिले में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ खूब बरसा बदरा

धमतरी(छत्तीसगढ़)। सूरज के चढ़े तेवर के बीच बारिश की फुहारें राहत भरा हैं। आज एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला है। बारिश की फुहार के साथ ही धमतरी जिले का मौसम सुहावना सा हो गया। धमतरी जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है।

खबर है कि आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, बस्तर संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो ऐसा ही हाल प्रदेश के कई जिलों का है। आने वाले 48 घंटो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने जताया था तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ भागों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताया गया था। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश से केरल के बीच उत्तर दक्षिण द्रोणिका बनी हुई है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हुए हैं।

बदलते मौसम से कोरोना संक्रमण और संक्रमितों के लिए बढ़ सकता है खतरा

वहीं, दूसरी ओर मौसम में हुए बदलाव ने कोरोना मरीजों की चिंता बढ़ा दी है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन कोरोना संक्रमण और संक्रमितों के लिए खतरा बढ़ जाएगा। मौसम में बदलाव के बाद डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

126
14650 views
  
10 shares