logo

आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम टेप लगाने की पहल

लुधियाना। आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम टेप लगाने की पहल लुधियाना पुलिस ने कर दी है। इस कारण रात को उनकी पहचान हो सके और हादसों से बचा जा सके। इसके साथ ही पशुओं के गले में रेडियम जैकेट डालने की योजना भी बनाई जा रही है।

लुधियाना के ए सी पी ट्रैफिक 2 वरुण जीत सिंह ने आज ताजपुर रोड और चंडीगढ़ रोड पर अपनी टीम के सहयोग से आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम टेप लगवाई। उन्होंने कहा कि रात के समय यह आवारा पशु सड़क पर चल रहे वाहनों  के लिए जानलेवा होते हैं, अगर इनके सींगों पर रेडियम टेप लगी होगी तो इनकी पहचान दूर से हो पाएगी और हादसों से बचा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि डी सी पी ट्रैफिक सौम्या मिश्रा के निर्देशों के अनुसार यह योजना शुरू की गई है। जिसका लोगों की तरफ से भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हमने अपने सभी ट्रैफिक कर्मियों को भी आदेश दिए हैं कि जहां भी आवारा पशु दिखते हैं वहां उनके सींगों पर रेडियम टेप की टेप जरूर लगाई जाए।

126
14654 views