logo

यूपी पंचायत चुनाव:पहले चरण का मतदान कल


फर्रुखाबाद। यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 779 जिला पंचायत वार्ड के लिए कुल 12157 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें 233 नामांकन रद्द होने और 175 नामांकन वापसी की वजह से 11749 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह 19313 क्षेत्र पंचायत वार्ड के लिए कुल 73954 नामांकन हुए थे, जिसमें 1401 नामांकन रद्द हो गया जबकि 1135 नामांकन वापस हुआ. जिसकी वजह से 71418 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं।

पहले चरण में 14789 ग्राम पंचायतों के लिए 114954 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 3291 नामांकन रद्द होने एवं 3101 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के फलस्वरूप 108562 उम्मीदवार निर्वाचन हेतु चुनाव के मैदान में हैं. इसी प्रकार 186583 ग्राम पंचायत वार्ड के लिए 108994 नामांकन किए गए थे जिसमें 1505 नामांकन रद्द होने तथा 206 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के फलस्वरूप 107283 उम्मीदवार निर्वाचन हेतु चुनाव मैदान में हैं।
15 अप्रैल को मतदान:

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021 के प्रथम चरण में जिन 18 जनपदों में नामांकन हुए हैं वे अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई एवं हाथरस हैं जिनमें आगामी 15 अप्रैल को मतदान कराया जाना है।

126
14657 views
  
14 shares