logo

यूपी पंचायत चुनाव में जिलेवार किस चरण में कौन कौन से जिले में होंगें

लखनऊ।
प्रथम चरण:
तारीख : 15 अप्रैल कुल जिले : 18 जिलों के नाम : सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, जौनपुर और भदोही।

द्वितीय चरण: 
तारीख : 19 अप्रैल कुल जिले : 20 जिलों के नाम : मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़।

तृतीय चरण:
तारीख  : 26 अप्रैल कुल जिले  : 20 जिलों के नाम  : शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फीरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मीरजापुर व बलिया।

चतुर्थ चरण:
तारीख  : 29 अप्रैल कुल जिले  : 17 जिलों के नाम  : बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र व मऊ।

130
14655 views
  
9 shares