logo

यूपी पंचायत चुनाव हुआ हाईटेक, दारू और दावत के लिए ऐसे पहुंचाए जा रहे रुपए

फर्रुखाबाद । इस बार का यूपी सपंचायत चुनाव काफी हाईटेक हो गया है। प्रत्याशी सोशल साइट्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसके अलावा वोटरों को दावत का खर्च भी यूपीआई ऐप के माध्यम से दिया जा रहा है।

प्रत्याशी पर एक फोन आता है और तुरंत वोटर के फोन पे व पेटीएम के खाते में मनी ट्रांसफर हो जाती है। वोटरों की जमकर चांदी कट रही है। दावत भी प्रत्याशियों से भरपूर मिल रही है।


बता दें कि पंचायत चुनाव में सबसे अधिक शराब का इस्तेमाल होता है। इस बार काफी सख्ती है। जगह-जगह छापेमार कार्रवाई की जा रही है। कई जगह शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। शराब की खेप भी पकड़ी गई है। ऐसे में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में असफल हो रहे थे। तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे थे। अब प्रत्याशियों का शराब को लेकर रास्ता आसान हो गया है। वे खुद शराब न बाटकर वोटरों के पेटीएम व फोन पे ऐप में मनी ट्रांसफर कर रहे है।

ऐसे में वोटरों की भी जमकर चांदी कट रही है। किसी भी प्रत्याशी को फोन कर वोटर अपने खातो में मनी ट्रांसफर करा रहे हैं। शराब के साथ अन्य दावत का खर्च भी फोन पे व पेटीएम से लिया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक मतदाता ने बताया कि फोन पे व पेटीएम का सिस्टम काफी अच्छा है। इसके माध्यम से दावत भी मिल रही है और किसी को पता भी नहीं चल रहा। प्रत्याशियों की तरफ से प्रतिदिन शराब व अन्य दावत का खर्च फोन पे व पेटीएम से दिया जा रहा है।

126
14647 views
  
4 shares