logo

रतलाम की दो इकाइयों का लोकार्पण एवं एक इकाई का भूमिपूजन हुआ


 रतलाम। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के मिंटो हॉल में प्रदेश व्यापी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस वर्चुअल आयोजन में रतलाम जिले की दो इकाइयों का लोकार्पण एवं एक इकाई का भूमिपूजन भी किया गया।

रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर विधायक श्री चैतन्य कश्यप ने इन इकाइयों की लोकार्पण एवं भूमि पूजन पट्टिकाओं का अनावरण करते हुए नए उद्योगपतियों को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि नवीन इकाइयों से रतलाम में बेहतर औद्योगिक वातावरण बनेगा। इससे प्रेरित होकर उद्योगपति अपने प्रयासों से और बेहतर इकाइयों की स्थापना करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, रतलाम जिला उद्योग संघ के श्री संदीप व्यास, मालवा चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के श्री वरुण पोरवाल, रतलाम नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन करमदी के अध्यक्ष श्री आशीष पालीवाल , रतलाम नमकीन एसोसिएशन के श्री शैलेंद्र गांधी सहित क्षेत्र के उद्योगपति मौजूद थे ।

रतलाम में दो नवीन इकाइयों का लोकार्पण किया गया जो  270 लाख की लागत से स्थापित की गई है। रतलाम के जावरा तहसील के ग्राम कुम्हारी में मेसर्स श्री एग्री प्रोडक्ट और नमकीन क्लस्टर करमदी में अभिनंदन इंडस्ट्रीज का लोकार्पण हुआ। इन इकाइयों के माध्यम से क्षेत्र के 13 निवासियों को रोजगार उपलब्ध होगा। इसी प्रकार जिले के ग्राम नगरा मैसर्स ऋषभ पॉलिप्लास्ट का भूमि पूजन किया गया। यह इकाई 120 लाख रुपए की लागत से निर्मित होगी तथा इसके माध्यम से 40 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि भविष्य में रतलाम जिले में 9 इकाइयां अति शीघ्र उत्पादन प्रारंभ करने वाली है, जिसमें कुल पूंजी निवेश 3065 लाख रुपए होगा तथा 260 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

126
14661 views