logo

करोना के बढ़ते कह़र को देख पंजाब सरकार ने लिए नए फैसले।

चंडीगढ़। पंजाब में करोना के बढ़ते मामले देख पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नए नियम लागू कर दिए है। अब रात का कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा, जो पहले 10 अप्रैल तक था। कर्फ्यू का समय रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ही रहेगा। यह कर्फ्यू पंजाब के हर शहर में जारी रहेगा।

पंजाब में सभी राजनीतिक रैलियों  पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अगर कोई भी पार्टी पंजाब में रैली करेगी तो उस पर 2 केस दर्ज किए जाएंगे।  30 अप्रैल तक किसी भी तरह की भीड़ पर भी पाबंदी रहेगी अंतिम संस्कार और विवाह समारोह में 20 लोगों को ही इजाजत रहेगी।

पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश दिए है। सरकार का कहना है के बच्चों के लिए स्कूल खोल कर कोविड़ के खतरे का रिस्क नहीं लिया जा सकता। जिस कारण 30 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

पहले सरकार की तरफ से 8 अप्रैल का समय दिया गया था, के 8 अप्रैल को पंजाब में करोना की स्थिति को देखते हुए नए फैसले लिए जाएंगे। लेकिन आज 8 अप्रैल से पहले ही सरकार ने करोना को लेकर पंजाब मेंं नयीं हिदायतें लागू कर दी है।

126
14649 views
  
1 shares