logo

कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर पुलिस ने काटे चालान, मास्क लगाने की दी सख्त हिदायत

सवाई माधोपुर/ खंडार ( राजस्थान) । जिले के खंडार उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना कई ग्रामीणों को भारी पड़ी, जब बिना मास्क के पाए जाने पर उनके पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चालान काटे गए।जिला कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद भी कोरोना कि भयावहता को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की गाइडलाइन के बावजूद भी उपखंड मुख्यालय पर आमजन द्वारा जिनमें विशेषकर ग्रामीण लोग शामिल हैं, के द्वारा लापरवाही के चलते कोरोना के खौप को दरकिनार कर बिना मास्क लगाये ही अधिकांश गतिविधियों में भागीदारी निभाई जा रही थी। गाइडलाइन  का उल्लंघन कर ये लोग अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे।

बिना मास्क के बेपरवाह होकर मुख्य मार्केट एवं मुख्य चौराहे से लेकर सरकारी ऑफिसों तक  चलते-फिरते ल घूमते हुए इन्हें आसानी से देखा जा सकता था। दूसरी ओर ग्रामीण जन भारी संख्या में एक जगह है एकत्रित होकर चर्चाएं करते हुए भी बाज नहीं आ रहे थे। इन सब हालातों को देखते हुए व कोरोनावायरस महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खंडार पुलिस थाना प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर मेन मार्केट, तहसील परिसर के सामने एवं शुक्ला चौराहा आदि कई जगहों पर बिना मास्क के लापरवाही से घूम रहे ग्रामीणों पर कार्रवाई कर हुए चालान काटने में ही अपनी भलाई समझी।

बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, ताकि लोग सावधान हो सके। पुलिस द्वारा लोगों को पुन: गलती नहीं दोहराने  की सख्त हिदायत भी दी गई। जिससे ग्रामीण पुलिस कार्यवाही व चालान के डर से खौफ खाते हुए नजर आए।

126
14658 views
  
1 shares