logo

बेनीपट्टी के दरोगा को किया निलंबित

मधुबनी। बेनीपट्टी में होली के दिन हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर थानेदार को निलंबित किया गया है।
मधुबनी के बेनीपट्टी में दो पक्षों में हुए गोली बारी और पांच लोगों की असामयिक मौत के मामले में संबंधित थाने के प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है
 इस घटना का तनाव जहां अभी भी गांव में बना हुआ है, वहीं पीड़ित लोगों से सहानुभूति के लिए लगातार जन प्रतिनिधियों का दौरा चल रहा है

 
इसी क्रम में रविवार को एसपी मधुबनी ने बेनिपट्टी थाना के तत्कालीन एसएचओ महेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है

 बता दें कि बेनीपट्टी थाने के महमदपुर गांव में होली के दिन दो पक्षों में जमकर गोली बारी हुई थी इस घटना में पुलिस को भी उपद्रवियों से दो चार करना पड़ा इस गोली बारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव और आसपास के इलाके में सियापा पसर गया। इस कांड के बाद दोनों पक्षों में कई दिनों तक तनाव की स्थिति थी

शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस तथा प्रशासन के कई बड़े अधिकारियों को दौरा करना पड़ा था। पुलिस को कैंप भी करनी पड़ गई थी. आरोपियों की धर_पकड़ में पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं. इधर, रविवार को एसपी ने इलाके के दारोगा को निलंबित कर दिया

126
14714 views
  
28 shares