logo

मधुबनी जिला के कलुआही प्रखंड के प्राचीन काली मंदिर में चोर ने दी घटना को अंजाम

मधुबनी । जिले के कलुआही थाना क्षेत्र स्थित कालिकापुर गांव में ऐतिहासिक काली मंदिर में  चोरी हो गई है। चोरों ने शुक्रवार की रात मंदिर से करीब पांच लाख के स्वर्णाभूषण एवं नगद पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। वे इस चोरी से काफी आक्रोशित हैं।

मंदिर के पुजारी मोचन झा के अनुसार जब वे शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे मंदिर में सुबह की नियमित पूजा-अर्चना के लिए अपने आवास (गांव में) से काली मंदिर परिसर पहुचे तो मुख्य मंदिर (काली मंदिर) के गेट का ताला खुला पाया।उसके बाद स्टोर रूम का ताला खुला पाया। उसमें रखे समान यत्र-तत्र बिखरे पड़े थे।

स्टोर रूम में रखे लॉकर का ताला टूटा हुआ था। उसमें वर्षो से रखे स्वर्ण आभूषण (सोना की छतरी, नथिया, आंख आदि) गायब मिले।पूजा कमेटी द्वारा मंदिर संचालन के लिए रखे हुए नगदी रुपये भी गायब थे। मंदिर के पूजारी सहित अन्य ग्रामीणों ने करीब पांच लाख रुपये की चोरी का अनुमान लगाया है। थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना स्थल पर बिखरे समान, सीसीटीवी कैमरा आदि की पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने सदर एसडीपीओ कामिनी बाला से स्वयं घटना की गंभीरता से जांच को कहा है। विधायक ने पुलिस अधीक्षक से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की मांग की है। वहीं, भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर जानकारी मिलते ही काली मंदिर पंहुचे और विलंब से पहुंचने के लिए कलुआही पुलिस को फटकार लगाई। विधान पार्षद ने पुलिस अधीक्षक से घटना का पर्दाफाश करवाने की मांग की है।

126
14690 views
  
23 shares