logo

कांग्रेस नेता पुष्पराज सिंह पटेल पर जमानत के कुछ घंटों बाद ही धारा144 के उलंघन करने पर मामला दर्ज


होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर थाने देहात थाना पिपरिया सहित बाब‌ई थाने में हुआ पुष्पराज सिंह पटेल के खिलाफ मामला दर्ज।

सोहागपुर थाने में अपराध क्रमांक-140/21 धारा 188,269, भादवि आपदा प्रबंधन अधिनियम2005 की धारा51(ख) कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नही करने व जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर हुआ मामला दर्ज।

_*व बाब‌ई थाने में अपराध क्रमांक 176/21 धारा 188,269 भादवि 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 300 लोगो से अधिक भीड़ इकट्ठा होने पर दो थानों में धारा 188,269भादवि व कोरोना गाइडलाइन का पालन नही करने पर हुआ मामला दर्ज।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया में 104/21 धारा 188 भादवि के तहत पुष्पराज पटेल,रमेश पटेल,नितिन पटेल,सचिन शर्मा,प्रतीक शर्मा, गोपाल,फ‌ईम खान,पर भारी भरकम भीड एकत्रित करने पर हुआ मामला दर्ज
ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए होशंगाबाद जिले में धारा 144 लगाने के आदेश कुछ दिन पहले दिया था

नेता पुष्पराज सिंह पटेल के विरुद्ध मामला दर्ज होने पर शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया पुष्पराज सिंह पटेल के जमानत के बाद उनके समर्थकों द्वारा इकट्ठा होकर उनका स्वागत किया गया इसमें पुष्पराज सिंह पटेल किस आधार पर दोषी बनाया गया जबकि उनके समर्थक अपनी इच्छा से इकट्ठा हुए थे नाकि पुष्पराज सिंह पटेल ने उन्हें इकट्ठा किया था

 पुष्पराज सिंह पटेल के समर्थकों ने  सोशल मीडिया पर  विरोध जताया व  सैंकड़ों की तादाद में किक्रेट टूर्नामेंट कपो में भारी भीड़ इकट्ठा करने वाले आयोजन किस श्रेणी में आते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल  उठाए।

126
14654 views