logo

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने दुकान खुलने के समय मे किया बदलाव

धमतरी(छत्तीसगढ़)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के समय मे बदलाव किया हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने धारा 144 और नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है। अब प्रशासन इस सख्ती को और बढ़ाने जा रहा है, नई गाइडलाइन सोमवार 5 अप्रैल से सभी नगरीय निकायों में लागू होगी।

नए गाइड लाइन में मेडिकल स्टोर, भोजनालय और मिल्क पार्लर को ही सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। भोजनालय में बैठ कर खाने की अनुमति नही होगी, जरूरतमंदों को खाना पैक कर के ले जाना होगा। ठेला ,खोमचा लगा कर बड़ा, भजिया, चाउमीन बेचने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

शराब के शौकीनों को अब अपने घरों में पीने की हिदायत है, चखना सेंटरों को भी पूरी तरह से बंद करवाया जा रहा है, ढाबो में भी बैठ कर खाना नही मिल सकेगा, यहाँ भी लोग पैक्ड खाना ही ले सकेंगे। जिन प्रतिष्ठानों में चाय, समोसा वगैरह बिकता है, वो भी शाम 6 बजे बंद करने होंगे।

126
14650 views
  
83 shares