logo

बदायूँ में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, एक की आँख की रोशनी गयी,डीएम-एसएसपी ने किया गाँव का दौरा।

बदायूँ।  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं तो वहीं शराब बांटे जाने का दौर भी शुरू हो गया है। बदायूं में पंचायत चुनाव के चलते बांटी गई जहरीली शराब का सेवन करने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की आंख की रोशनी चली गई है। जहरीली शराब का सेवन करने से कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।

यह घटना बदायूं जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव तिगलापुर की है। गंभीर रूप से बीमार कई लोगों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर पूरे मामले पर जानकारी ली। बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने इस संबंध में बताया कि पंचायत चुनाव और होली के कारण प्रधान पद के संभावित प्रत्याशियों की ओर से गांव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बांटी गई थी।जहरीली शराब पीने से संजय सिंह पुत्र गंगा सिंह और प्रेमदास पुत्र मुंशीलाल की मौत हो गई है।

अमर सिंह की आंखों की रोशनी चली गई है
। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ कुछ अन्य लोग भी जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुए हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में प्रधान पद के दो संभावित प्रत्याशियों और एक संभावित प्रत्याशी के भाई को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।एसएसपी ने कहा कि जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।

पुलिस की रपरस्ती में चल रहा है मिलाबटी शराब का धंधा
जनपद में कई सरकारी देशी शराब के ठेकों पर मिलाटी शराब की शिकायतें मिलती हैं,  लेकिन पुलिस मौन रहती है। इनके एज में ठेका संचालको द्वारा लिफाफा दिया जाता है। यदि समय रहते सरकारी ठेकों पर छापेमारी की जाती तो ये मौतें नहीं होती ।अभी भी समय है यदि समय समय पर  छापेमारी की जाए तो और जनहानि होने से बच सकती है।इसके लिए जिले के उच्च अधिकारियों को ऐक्टिव रहना होगा ।

127
14674 views
  
4 shares