logo

होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील बनखेड़ी तहसील में भी नरबाई जलाने में हो रही सैकड़ों एकड़ की फसल राख

होशंगाबाद । नरवाई में आग लगाने वालो पर होशंगाबाद जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि आग लगाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे आग जनी की घटनाओं को रोका जा सके ।

स्टेशन रोड थाना पिपरिया में 3 लोगों पर हुआ मामला दर्ज
जिला प्रशासन ने नरवाई में आग नही लगाने दिए निर्देश जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लघंन कर खेत की नरवाई में आग लगाने वाले आरोपी फुलंदर पिता गणेश राम,निखिल पिता फुलंदर,जगदीश पिता गणेशराम तीनो निवासी ग्राम राईखेडी पर हुआ मामला दर्ज*_

_*स्टेशन रोड थाना पिपरिया पुलिस ने अपराध क्रमांक99/21 188भादवि आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत किया मामला दर्ज। बनखेड़ी 
समीप विजन्हाई गांव में ड्राइवर इरफान खान की सटीक व कुशल ड्राइविंग के चलते खेत मे लगी बेकाबू आग पर पाया काबू जहां जंगल में खाली गाड़ी चलाना मुश्किल होता है वही विजनहाई के खेत जो जंगलों के समीप है।

 वहां बनखेड़ी के फायर बिग्रेड के पायलेट इरशाद खान की कुशल ड्राइविंग व उनके साथी रंजीत ठाकुर सौरभ  की सूझबूझ से मनीष राय बल्द श्री सुरेश राय के खेत के बाजू में करीब 50 एकड़ गेहूं बचाए गए मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची आग को काबू कर लिया । विजनआई आग लगने का कारण अज्ञात  जमुनिया ग्राम में कल आगजनी से हुई घटना की उचित जांच व दोषियों पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर व एस पी कार्यालय में किसान द्वारा शिकायत भी की जा रही है।

126
14661 views