logo

जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी किसान जला रहे नरवाई

होशंगाबाद। जिले के बनखेड़ी ग्राम में आए दिन किसानों के द्वारा नरवाई में लगातार खेतों में आग लगाई जा रही है  जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई भी इंतजाम नहीं किए गए।

 प्रशासन चाहता तो  ग्राम कोटवारों से खेतों का सर्वे कराकर कृषि भूमि पर फसल जलाने का सर्वे कराकर किस-किस ने  नरवाई जलाई है उस किसान के ऊपर केस दर्ज क्यों नहीं कराता। जिस प्रकार होशंगाबाद कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद भी आए दिन गांव में  नरवाई में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। बनखेड़ी से लगभग 10-15 किमी की दूरी पर सेमखेडा में लालसाहब बल्द गोविंद सिंह पटेल के खेत में भी अज्ञात कारणों से लगी  आग में किसान की दो तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
 आग तेजी से गांव की ओर बढ़ रही थी ।स्थानीय लोग द्वारा होली के त्योहार की खुशियां मनाना छोड़ कर अपने घर गिरस्ती बचाने जुटे थे । 

आसपास बनखेड़ी के क्षेत्रों में भी ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी दमकल 2 घंटे बाद पहुंची आए दिन रेलवे गेट भीड़-भाड़ होना इसके कारण दमकल है हमेशा दम तोड़ती नजर आती हैं ग्रामीणों के मुताबिक आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भीषण घटना घटित हो सकती थी जिसे जिला प्रशासन द्वारा  आग लगाने के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए। इसके बाद भी किसानों ने नरवाई में आग लगाना बंद नहीं किया हैं। कहीं फसल जल रही है आग जमकर आतंक मचा रही है। किसानों के खेत में बाइक मोटर आदि सामान जलकर खाक हो जाना आम बात हो गई है। ट्राली भूसा जलकर खाक हो जाना ग्राम वासियों के लिए घटना घटित हो रही हैं जिससे पुलिस कंट्रोल रूम होशंगाबाद जिला में तहसीलदार को कई लोगों ने क्षेत्रों की सूचना देने पर मौके पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचने के कारण घबराए हुए हैं। पानी टैंकर में लगे इंजन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया कि जागरूकता की कमी नहीं जलाने के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया जागरूकता की कमी है फसल कटने के बाद हटाने के लिए जिसके कारण आगजनी की घटनाएं हो रही हैं।

 पिछले दिनों पिपरिया सोहागपुर किसानों ने आग लगाई थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी को किसान जागरूक करने के लिए कार्यशाला भी आयोजित करने के निर्देश दिए फिर भी किसी भी आला अधिकारियों के कान में जू नहीं रेंगती। आला अधिकारी लगातार कार्यशाला का आयोजन भी कर रहे हैं। प्रयासों का असर होता नहीं दिख रहा है आगजनी की घटनाओं को रोकने का प्रयास असफल नजर आ रहा है।

126
14660 views
  
1 shares