logo

श्रद्धा और विश्वास की अनदेखी कहानी जहां अग्नि पर चलकर निकलते भक्त

तहसील पोलाय कला क्षेत्र के ग्राम पोलाय खुर्द में चली आ रही वर्षों पुरानी संस्कृति के अनुसार होली के पर्व पर रात्रि के समय 1 घंटे का मेला होता है  जिसमें  ग्लमहादेव के यहां रात्रि के समय भक्तों के द्वारा मंदिर के सामने अग्नि प्रज्वलित की जाती है। ग्लमहादेव और अग्नि देवता की पूजन के उपरांत अग्नि पर नंगे पैर चलकर भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करता है अग्नि पर चलकर निकले सभी भक्तगण से बातचीत कर पता चला कि उनके पैरों में तनिक मात्र भी किसी प्रकार की कोई भी  चोट नहीं पर सारा कार्य पुलिस कस्टडी में रहा तथा मेला अधिकारी श्री माखन सिंह जी चौहान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

127
17320 views
  
69 shares