logo

डीएम एवम् एसपी ने मऊ दरवाजा तक किया पैदल मार्च

फर्रुखाबाद
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फाल्गुनी पूर्णमासी पर पैदल गश्त कर शांति बनाए रखने की अपील की।

आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं रविवार को शब-ए-बरात तथा होली के पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले के आला अधिकारियों ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल था, जो अराजकतत्वों के हौसले पस्त करने के लिए काफी था। डीएम-एसपी ने लोगों से होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा होली स्नेह, सौहार्द और प्रेम का पर्व है। यह पर्व कोरोना के साये में मनाया जा रहा है। इसलिए बड़ी ही सावधानी पूर्वक रंग खेलें। चेहरे पर मास्क लगाएं, गीले रंगों की जगह गुलाल और फूलों के रंगों से होली खेलें। डीएम ने कहा कि नशीली वस्तुएं शरीर की इम्युनिटी पॉवर कम करती हैं, इसलिए इनसे दूरी बनाकर रखें।
पुलिस अधीक्षक ने अशोक कुमार मीणा ने कहा शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अपने-अपने घरों में होली खेलें, अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना आप पर हमला न कर सके।

126
14666 views
  
5 shares