logo

हाईवे पर गलत खड़ी बसों के ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान।

 जालंधर । जालंधर-दिल्ली हाईवे पर बस्ती जोधेवाल चौक के पास सड़क पर गलत ढंग से बसें खड़ी कर सवारियां बैठाने वाले बस चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।

ट्रैफिक जोन 1 के इंचार्ज ए एस आई अशोक कुमार ने कहा कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी के बस्ती जोधेवाल के पास हाईवे पर कुछ लोग बस अड्डा बना कर बसें सड़क पर खड़ी करके सवारियां बिठाते है। हाईवे होने के कारण बसें खड़ी होने की वजह से सड़क पर जाम लगा रहता है।

वहां वाहन चालकों को निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिस को देखते हुए गलत ढंग से चल रहे बस अड्डों को हटा दिया गया वह बस चालकों के चालान भी काटे गए।

इसी तरह से गलत ढंग से सड़क के डिवाइडर क्रॉस करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के भी चालान काटे गए। ए एस आई अशोक कुमार ने बताया कि जीवन बड़ा अनमोल है।शॉर्टकट अपनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में मत डालें। हमेेेशा नियमों की पालना करें।

126
14647 views