logo

जिलाधिकारी ने गौशाला रूकैया खालीदादपुर का औचक निरीक्षण किया

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने गौशाला रूकैया खालीदादपुर एवं शाहपुर गंगपुर का औचक निरीक्षण कर गोवंश संरक्षण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गौशाला रूकैया खालीदादपुर के निरीक्षण में नोडल अधिकारी अधिशाशी अधिकारी कायमगंज ने बताया कि एडीओ पंचायत एवं तहसीलदार कायमगंज के असहयोग के कारण हरे चारे की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। शहरी क्षेत्र से सब्जी,रोटी आदि एकत्र कर प्रतिदिन गोवंश को खिलाया जाता है। 

हरे चारे की व्यवस्था न किये जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कायमगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज के प्रति जताई नाराजगी आज रात शाम तक मांगी रिपोर्ट।गौशाला के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ​जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्ध रिपोर्ट तैयार कर शाम तक प्रस्तुत की जाए। 
गौशाला शाहपुर गंगपुर के निरीक्षण के दौरान गौशाला में भूसा, दान हरा चारा पर्याप्त मात्रा में पाया गया वर्तमान में 160 गोवंश है। हरे चारे की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है पुन: हरा चारा उगाने के निर्देश दिए गये। गौशाला के गोबर को क्रय न किया जाए/गोबर का उपयोग हरा चारा बोने के लिए किया जाए। गौशाला में वर्मी कम्पोष्ट सक्रीय नहीं पाया गया।

126
14652 views
  
15 shares