logo

टूटे हुए पुल पर जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर ग्रामीण

 सिंगरौली। देश की ऊर्जा धानी के नाम से प्रसिद्ध सी सिंगरौली में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।  मामला देवसर विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम पंचायत मझौली का है।

 मझौली से कुंदा पहुंच मुख्य मार्ग पर  सजहवा नाले पर 3 साल पहले बनी पुल पूरी तरह से  टूट जाने से तकरीबन दो गावो के लोग जान जोखिम डाल कर आने जाने को मजबूर हैं। 


बता दें कि इस पुल का निर्माण जेपी कोल माइंस मझौली के सीएसआर विभाग के द्वारा करवाया गया था, जो कि एक अच्छी पहल थी लेकिन यह पुल निर्माण कार्य एक बरसात भी नहीं झेल सका और पूरी तरह धराशायी हो गया। इस पुल को टूटे हुए करीब एक साल होने को है, लेकिन अभी तक इस पुल को दुबारा ना ही ग्राम पंचायत करा रही है ना तो प्रशासन ने और ना ही यहां के जनप्रिनिधियों के द्वारा करवाया जा रहा है। 



अगर समय रहते बरसात के पहले कार्य नहीं कराया गया तो तकरीबन तीन से चार गावो के लोगो आना जाना लगभग पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

126
14652 views
  
39 shares