logo

श्याम मंदिर में भरा लख्खी मेला, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, सुबह से ही श्रद्धालुओं लगा रहा ताता


बस्सी (जयपुर) क्षेत्र के लालावाला मोड़ श्याम मंदिर में एकादशी पर्व फाल्गुन मास में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस दौरान बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा बुधवार शाम से ही भजनों का रंगारंग कार्यक्रम किया गया ।

इस दौरान जगदंबा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार रवि कुमार महावर सत्यनारायण जांगिड़ प्रभु जी जैकी महावर व समस्त कलाकारों के द्वारा होली के फाग उत्सव के दौरान रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान भजनों के कार्यक्रम में काफी दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु नाचते गाते हुए भजनों का आनंद लेते हुए फूल व रंग गुलाल से खेलते हुए नजर आए इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया ।

श्याम मंदिर में काफी दूरदराज से आई हुई पदयात्राओं का श्याम भक्तों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी का भव्य स्वागत किया गया और सभी पद यात्रियों के लिए वह सभी श्रद्धालुओं के लिए श्याम भक्तों के कार्यकर्ता व सभी के सहयोग से भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। इस दौरान बांसखो,  लवान, भुडला ,राजपुरा, तुंगा  व आसपास कई क्षेत्रों से श्याम मंदिर में पदयात्रा पहुंची इस दौरान पदयात्रा का श्याम भक्तों के कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में श्याम मंदिर के पुजारी नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में पुजारी लोकेशानंद जी महाराज के द्वारा विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना की गई और आए हुए सभी श्रद्धालु श्याम मंदिर में अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगते हुए नजर आए
 इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया 

श्याम भक्तों के कार्यकर्ता बजरंग लाल शर्मा पूर्व प्रधान सीताराम तिवारी लल्लूराम गिर्राज प्रसाद श्रवण कुमार सैनी अध्यापक व अन्य सभी कार्यकर्ता व सभी के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई ओर मीडियाकर्मी पत्रकार योगेशकुमार गुप्ता का महाराज के द्वारा माला पहनाकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया
  इस दौरान श्याम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी।

126
14651 views
  
1 shares