logo

विश्व जल दिवस के अवसर पर रॉयल कालेज ऑफ ला में वृक्षारोपण का आयोजन सम्पन्न

गाजियाबाद। विश्व जल दिवस के अवसर पर नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट द्वारा रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ में गत सोमवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक कॉलेज का स्टाफ डायरेक्टर इत्यादि मौजूद रहे।

 टीम की अध्यक्ष जान्हवी सक्सेना ने विश्व जल दिवस समारोह में अपने कुछ विचारों के द्वारा प्रकाश डालते हुए बताया कि पहले कुआं, तालाब तथा अन्य जगहों पर जल पर्याप्त मात्रा में मिल जाता था, किंतु आज की स्थिति के अनुसार, देख जाए तो हर जगह जल आपूर्ति की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लोग जल का बहुत दुरुपयोग कर रहे हैं। उसका सदुपयोग नहीं कर रहे हैं। इसी कारण हमारे इस पावन धरा में  कहीं कहीं  जल की मात्रा  बहुत ज्यादा घटती जा रही है, जिससे लोगों को जल की पूर्ति न होने से विकराल रूप से कठिनाई का  सामना करना पड़ रहा है ।

इसी घटते जल आपूर्ति की समस्या को देखे हुए  हमारे पूरे विश्व में 22 मार्च को जल दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार आज ही के दिन भारत के प्रधानमंत्री  माननीय नरेंद्र मोदी जी  कैच द रेन अभियान का शुभारभ भी किया था और बताया कि, हम सभी देश के नागरिकों को जल  का संरक्षण  करना अति आवश्यक है तथा जल का दुरुपयोग रोकने पर ही  हमारे जीवन का  भविष्य सुरक्षित है,  क्योंकि जल ही जीवन है। इसीलिए अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए, जल का भी संरक्षण  करना आवश्यक है। 

इस अवसर पर नमामि महारानी यमुने टीम की संस्थापक तरिषी सक्सेना, अध्यक्ष जान्हवी सक्सेना मार्गदर्शक पंडित दया शंकर अवस्थी जी , अंकित मेहता आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित  रहे।

126
14686 views
  
103 shares